नई दिल्ली। गुजरात, बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के 72 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
-
दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में 29 हजार 870 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 33 लोगों की इस अवधि में मौत हुई है। इस दौरान 21 हजार से ज्यादा लोग रिकवर भी हुए हैं।
-
गुजरात में 21,225 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 9254 लोग संक्रमण से मुक्त हुए।
-
पश्चिम बंगाल में 9,154 मामले सामने आए, जबकि 35 लोगों की मौत हुई। वहीं, जम्मू कश्मीर में 1877 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5 लोगों को संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी।
-
बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3009 नए मामले सामने आए वहीं 6896 पॉजिटिव स्वस्थ हो गए जबकि 12 संक्रमितों ने जान गंवा दी। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में एक लाख 51 हजार 253 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 3009 पॉजिटिव की पहचान की गई है। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर कल के मुकाबले बढ़कर 95.66 प्रतिशत पर पहुंच गई है।