नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,081 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,40,275 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 83,913 रह गई। जो पिछले 570 दिन में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में 30 नए मरीज मिलने के बाद देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 145 हो गई।
शनिवार को तेलंगाना में 12, महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में 6 और केरल में ओमिक्रॉन के 4 नए दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में अब तक 48 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं इनमें से 28 स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 264 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,77,422 हो गई है। संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 52 दिनों से 15,000 से कम बने हुए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर अब 83,913 रह गई है। यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 652 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
केजरीवाल, ममता ने गोवा मुक्ति दिवस पर लोगों को बधाई दी पणजी, 19 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोवा के मुक्ति दिवस पर रविवार को राज्य के लोगों को बधाई दी। गोवा 19 दिसंबर 1961 को 450 साल के पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ था। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने ट्वीट किया, ऐतिहासिक 61वें मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। गोवा को औपनिवेशिक अत्याचार से मुक्त कराने में बलिदान देने वाले सभी लोगों को सलाम। अब गोवा को भ्रष्ट राजनीति से आजाद कराने का वक्त आ गया है। गौरतलब है कि आप ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी रविवार को तटीय राज्य के लोगों को बधाई दी। टीएमसी ने भी गोवा में चुनाव लड़ने का एलान किया है। बनर्जी ने कहा, गोवा के मुक्ति दिवस पर राज्य के भाइयों और बहनों को मेरी शुभकामनाएं। मैं हमारे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती हूं। आइए इस अहम मौके पर हमारे खूबसूरत राज्य के लिए नयी सुबह की शुरुआत करने और उनके बलिदानों को सम्मान देने का संकल्प लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य के मुक्ति दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गोवा आने का कार्यक्रम है। वह राजधानी पणजी के आजाद मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इससे पहले वह भारतीय सेना की सैल परेड का हिस्सा बनेंगे। शाम को वह यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जनता को संबोधित करेंगे। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2022 में चुनाव होने हैं। राज्य में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 76 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत दर्ज गई और यह पिछले 35 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,78,940 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 137.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।