Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुनिया के 27 देशों में फैला Corona Virus, चीन में 28000 लोग संक्रमण के शिकार, सहमा सूरत का हीरा व्यापार, पड़ेगी 10000 करोड़ की मार

हमें फॉलो करें दुनिया के 27 देशों में फैला Corona Virus, चीन में 28000 लोग संक्रमण के शिकार, सहमा सूरत का हीरा व्यापार, पड़ेगी 10000 करोड़ की मार
, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (08:32 IST)
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या करीब 600 हो गई है, जबकि 28,018 लोगों में इस संक्रमण के पाए जाने की पुष्टि हुई है। दुनिया के 27 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। खबरो के अनुसार भारत में भी 29 राज्यों में 2000 हजार से ज्यादा संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं। केरल में 1999 लोगों को गहन निगरानी में रखा गया है, ये लोग चीन और अन्य देशों से लौटे हैं। 
 
कोरोना वायरस की मार सूरत के हीरा उद्योग पर भी पड़ी है। हीरा व्यापारियों के अनुसार चीन और हांगकांग में कोरोना वायरस नकारात्मक प्रभाव डालेंगे। अगले में दो महीनों में हीरा व्यापार को करीब 8,000-10,000 करोड़ रुपए होने की आशंका है।    
 
नेगेटिव आई आईटीबीपी कैंप में रखे गए लोगों की रिपोर्ट : आईटीबीपी के कैंप में रखे गए 104 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 300 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
 
दिल्ली के छावला इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में बीते सप्ताह चीन के वुहान से लौटे लगभग 406 लोगों को अलग रखा गया है।
 
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा कि 'हमारे कैंप में ठहरे सभी लोगों के नमूने लिए गए। 104 लोग कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं जबकि शेष 302 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।
webdunia
चीन में 28,018 मामलों की पुष्टि : चीन की सरकारी स्वास्थ्य समिति के मुताबिक पांच फरवरी की मध्यरात्रि तक उसे 31 प्रांतों से जानकारी मिली, जिसके अनुसार कोरोना वायरस के 28,018 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें से 3,859 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EXCLUSIVE: शाहीनबाग पर BJP के झांसे में नहीं आएगी जनता, बोले दिलीप पांडेय, 2015 का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे