Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद में बन रहा देश का सबसे बड़ा प्रोटोटाइप सेंटर

हमें फॉलो करें हैदराबाद में बन रहा देश का सबसे बड़ा प्रोटोटाइप सेंटर
, गुरुवार, 2 मार्च 2023 (22:05 IST)
हैदराबाद। भारत का सबसे बड़ा प्रोटोटाइप सेंटर तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में बनने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना सरकार इस पहल द्वारा भारत को विश्व का 'मैन्युफैक्चरिंग हब' बनाने की राह में एक बड़ा कदम है। 'T-Works Today' भारत का सबसे बड़ा प्रोटोटाइपिंग सेंटर, भारत में 'प्रोडक्ट इनोवेशन' को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।

'T-Works Today' कंपनी को Foxconn के चेयरमेन, यंग लीयु (Young Liu) द्वारा आज उद्घाटन किया गया।4.79 एकड़ के क्षेत्र में फैला T-Works कैंपस का फेज 1 का काम पूर्ण हो चुका है। T-Works प्रोटोटाइपिंग और इनोवेशन को सहायता देने के लिए आधुनिक उपकरण और सुविधाएं मुहैया करवाएगा।

राज्य सरकार ने इस पहल पर 100 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। कंपनी ने बताया कि वे 200 टूल्स और मशीन की सुविधाओं से लैस है। यह क्रमांक आने वाले समय में बढ़ता ही जाएगा। इतना ही नहीं इस प्रोटोटाइपिंग सेंटर के पास लगभग 11.50 करोड़ के उपकरण मौजूद हैं, जो आने वाले 6-12 महीनों में 10 गुना ज्यादा बढ़ जाएगा।

कंपनी द्वारा यह भी बताया गया कि तेलंगाना राज्य सरकार के सहयोग से बनाए जा रहे एनिमेशन, गेमिंग एंड एंटरटेनमेंट टावर (IMAGE) को इस साल के अंत‍ तक अनावरण किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु उपचुनाव में कांग्रेस ने इरोड पूर्व विधानसभा सीट अपने पास बनाए रखी