Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोरक्षकों ने पशु तस्कर समझकर ली छात्र की जान, सिब्बल का PM मोदी से सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोरक्षकों ने पशु तस्कर समझकर ली छात्र की जान, सिब्बल का PM मोदी से सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (11:48 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि फरीदाबाद में गोरक्षकों द्वारा एक छात्र को पशु तस्कर समझकर उसकी जान लेने की घटना नफरत के एजेंडे को बढ़ावा देने के कारण हुई। उन्होंने सवाल किया कि क्या उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  और गृहमंत्री अमित शाह इस घटना पर कुछ बोलेंगे।
 
सिब्बल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हमें शर्म आनी चाहिए। आर्यन (कक्षा 12वीं का छात्र)। हरियाणा में गोरक्षकों ने ‘गौ तस्कर’ समझकर उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई! कारण : नफरत के एजेंडे को बढ़ावा देना। उन्होंने सवाल किया, क्या हमारे प्रधानमंत्री, हमारे उपराष्ट्रपति, हमारे गृह मंत्री कुछ बोलेंगे?
 
क्या है मामला : उल्लेखनीय है कि 5 गोरक्षकों के समूह ने 23 अगस्त को कक्षा 12 के छात्र आर्यन मिश्रा को गौ तस्कर समझकर उसकी कार का पीछा किया था और उसे गोली मार दी थी।

मीडिया खबरों के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दावा किया कि 23 अगस्त की रात को उन्हें सूचना मिली थी कि दो एसयूवी में सवार कुछ संदिग्ध पशु तस्कर शहर में टोह ले रहे हैं। उन्होंने आर्यन और उसके दोस्तों-शैंकी व हर्षित को पशु तस्कर समझकर दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदपुरी टोल के पास लगभग 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया।
 
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने आर्यन और उसके दोस्तों को कार रोकने के लिए कहा, तो उन्होंने रफ्तार बढ़ा दी। आरोपियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पलवल में गढ़पुरी टोल के पास आर्यन और उसके साथियों पर गोली चला दी, जिससे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (अपराध) अमन यादव ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि पांचों आरोपियों-सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण और आदेश को 28 अगस्त को गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने की ब्रुनेई के सुल्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता, आज होंगे सिंगापुर रवाना