Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ में 42 लॉकर तोड़े, बैंक में करोड़ों की चोरी, एक भी गार्ड नहीं था, अलार्म भी नहीं बजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें लखनऊ में 42 लॉकर तोड़े, बैंक में करोड़ों की चोरी, एक भी गार्ड नहीं था, अलार्म भी नहीं बजा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (09:28 IST)
Theft in bank in Lucknow: लखनऊ की इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। सबसे बडा सवाल है कि इस बैंक में एक भी गार्ड मौजूद नहीं था। न ही चोरी के वक्त बैंक का अलार्म बजा। मामला चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाकर चोरों के लॉकर काटने के मामले में बैंक प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। बैंक में सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड नहीं है। बैंक में बाहर की तरफ दो और अंदर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन एक ही कैमरे में चोरों की फुटेज आई। बाकी कैमरों के एंगल स्ट्रॉन्ग रूम की तरफ नहीं थे। इसका फायदा चोरों ने उठाया।

एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि चोरों ने बैंक में लगे अलार्म सिस्टम का तार काट दिया था। इसी वजह से अलार्म बजा नहीं। सवाल यह भी है कि कहीं अलार्म पहले से खराब तो नहीं था। जानकारों के अनुसार आमतौर पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर अलार्म सिस्टम खुद एक्टिव हो जाता है। ऐसे में तार काटते वक्त भी अलार्म बजना चाहिए था। बैंक की खराब सुरक्षा व्यवस्था का फायदा चोरों ने उठाया और बड़ी आराम से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की 50 फुटेज मिली है। ओवरसीज बैंक में चोरी के लिए शातिरों ने पूरी रेकी की थी। उन्हें सीसीटीवी कैमरों, गार्ड नहीं रहने सबकी जानकारी थी। यही नहीं लॉकर तक वे कैसे आसानी से पहुंच सकते हैं, इसका भी चोरों ने खाका तैयार कर रखा था।

चोरों को बैंक के अंदर घुसने का सटीक रास्ता पता था। बैंक में लॉकर किस तरफ रखा है, इसकी भी उन्हें सटीक जानकारी थी। खाली प्लॉट की तरफ से सेंध लगाने से भी यह साफ हो जाता है कि चोरों ने वारदात का पूरा खाका तैयार कर लिया था। रविवार को बैंक बंद रहती है, इसलिए वारदात के लिए शनिवार की रात चुनी। इसके पीछे मकसद यही था कि चोरी का पता जब तक चलेगा, वे दूर जा चुके होंगे। दो बाइकों पर सवार होकर चार चोर आए थे। बैंक से करीब 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने दोनों बाइकें खड़ी की थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इसका पता चला। बाइकें खड़ी करने के बाद वहां से पैदल ही चारों बैंक की ओर गए। पुलिस के अनुसार चोरी में पंजाब या झारखंड के गैंग का हाथ होने की आशंका है।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुणे में बड़ा हादसा, डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत