Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lucknow: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, हिंसा और उत्पीड़न की खबरों पर नाराजगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore Protest

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (23:05 IST)
Demonstration of Hindus: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिन्दुओं (Hindus) पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में मंगलवार को लखनऊ में मार्च निकाला गया। विश्व हिन्दू परिषद ने भी विरोध मार्च में हिस्सा लिया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम बांग्लादेश में हिन्दुओं के समर्थन में यह मार्च निकाल रहे हैं, जो हिंसा का सामना कर रहे हैं और जिन पर अत्याचार किए जा रहे हैं।ALSO READ: Jammu and Kashmir: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले के खिलाफ सांबा में निकाली गई रैली
 
बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा : बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिन्दुओं को निशाना बनाया जाता है, इसके विपरीत भारत में सभी धर्मों के लोग शांतिपूर्वक रहते हैं। विरोध मार्च में विभिन्न संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजकों के अनुसार मार्च लखनऊ विश्वविद्यालय से शुरू हुआ और राज्य की राजधानी के हजरतगंज इलाके में जीपीओ पर समाप्त हुआ।ALSO READ: विदेश सचिव मिसरी की बांग्लादेशी समकक्ष से चर्चा, दिल्ली में मौलवियों ने किया अवैध बांग्लादेशियों का विरोध
 
उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन : इससे पहले गत 3 और 4 दिसंबर को उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे जिसमें विभिन्न हिन्दू संगठनों और लोगों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा और उत्पीड़न की खबरों पर नाराजगी जताई थी। गत 3 दिसंबर को अलीगढ़, अयोध्या, बांदा, चित्रकूट और एटा सहित कई जिलों में प्रदर्शन हुए थे।ALSO READ: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेरठ में प्रदर्शन, अरुण गोविल ने चलाया ट्रैक्टर
 
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ सरकार के हस्तक्षेप से लेकर इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई तक की मांग की। इस तरह 4 दिसंबर को प्रदेश के बदायूं, बरेली, देवरिया और पीलीभीत जैसे कई जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हुए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने साधा बड़ी कंपनियों के एकाधिकार पर निशाना, कहा- छोटे दुकानदारों की मुसीबत बढ़ी