Kashmir News : सीआरपीएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि सभी सुरक्षा एजेंसियां बेहतर तालमेल के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, जैसा कि हम सभी जानते हैं कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है... सभी बल तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक ने यहां शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में सीआरपीएफ कप श्रीनगर सेक्टर क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया।
20 से 28 नवंबर तक आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता सीआरपीएफ कप श्रीनगर सेक्टर के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करते हुए सीआरपीएफ (श्रीनगर सेक्टर) के महानिरीक्षक पीके शर्मा ने कहा कि इसका उद्देश्य कश्मीर के युवाओं के साथ अधिकतम संपर्क स्थापित करना है।
उन्होंने कहा, जैसा कि हम सभी जानते हैं कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है... सभी बल तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक ने यहां शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में सीआरपीएफ कप श्रीनगर सेक्टर क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया।
सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा ले रही हैं जिनमें से 12 श्रीनगर जिले से और दो-दो टीम बडगाम और गांदरबल जिलों से हैं। अगले महीने एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour