Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने की जिनपिंग से मुलाकात, पहले बताया था हत्यारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने की जिनपिंग से मुलाकात, पहले बताया था हत्यारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (16:03 IST)
ला पात (बोलिवा)। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद के तत्कालीन उम्मीदवार जेवियर माइली (Javier Miley) ने पिछले साल घोषणा की थी कि वे ब्राजील या चीन के 'साम्यवादियों से कोई समझौता' नहीं करेंगे और उन्होंने दोनों देशों के नेताओं को 'हत्यारा और चोर' बताया था। लेकिन शुक्रवार को अब अर्जेंटीना (Argentine) के राष्ट्रपति बन चुके माइली स्वयं जी20 की रियो डी जेनेरियो में आयोजित बैठक में मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ हाथ मिलाते नजर आए और एशियाई महाशक्ति के साथ व्यापार को बढ़ाने का संकल्प लिया।ALSO READ: 1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
 
माइली की जिनपिंग से मुलाकात उनके मंत्री द्वारा अर्जेंटीना से गैस का निर्यात ब्राजील को करने के लिए हुए समझौते के 1 दिन बाद हुई। माइली ने सोमवार देर रात विश्व नेताओं द्वारा समर्थित संयुक्त घोषणा पत्र को भी स्वीकार कर लिया जबकि इससे पहले उन्होंने जी20 के मेजबान ब्राजील के वामपंथी राष्ट्रपति लुईस इनासियो 'लूला' दा सिल्वा की कोशिशों पर पानी फेरने की कोशिश की थी और उन्हें एक बार 'भ्रष्ट कम्युनिस्ट' कहा था।
 
अर्जेंटीना ने इटली में अपने कट्टर दक्षिणपंथी सहयोगियों के अनुरूप अपनी विदेश नीति में नाटकीय रूप से परिवर्तन किया है। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी मंगलवार को ब्यूनस आयर्स में माइली के साथ बातचीत के लिए रवाना हुईं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान, झारखंड में कितनी वोटिंग?