Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी CRPF

हमें फॉलो करें कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी CRPF

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (16:51 IST)
जम्मू। लगातार हो रहे आतंकी हमलों से आतंकित उन कश्मीरी पंडितों को अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सुरक्षा मुहैया करवाने जा रही है जो कश्मीर में रह रहे है। इनमें वे सरकारी हिन्दू कर्मचारी भी शामिल होंगें जिन्हें प्रधानमंत्री योजना के तहत कश्मीर में नौकरियां दी गई हैं। अभी तक इन हिन्दुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कश्मीर पुलिस उठा रही थी।

बताया जाता है कि कश्मीर में लगातार कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के सिलसिले के तेज होने के कारण इन कश्मीरी हिन्दुओं में डर और भय की लहर फैली हुई थी। हालांकि उन गांवों तथा सरकारी फ्लैटों की सुरक्षा की खातिर जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे जहां ये कश्मीरी पंडित रह रहे थे। पर कश्मीर पुलिस की सुरक्षा के बावजूद आतंकी उन्हें डराने, धमकाने और उन पर हमले कर उनकी जानें लेने में कामयाब हो रहे थे।

अधिकारियों के मुताबिक, अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इन कश्मीरी हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। इसकी पुष्टि कश्मीर में केरिपुब के ऑपरेशंस के इंचार्ज इंस्पेक्टर जनरल एमएस भाटिया ने भी की है कि उनकी फोर्स को अब कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
webdunia

भाटिया अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में एक समारोह में बात कर रहे थे और उन्होंने इसके प्रति भी रहस्योद्घाटन किया कि अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा की खातिर जो चौकियां बनाई जाएंगी उनकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जाएगी और आतंकी खतरे के मुताबिक ही इनकी स्थापना होगी। हालांकि वे इसके प्रति कुछ नहीं बोले कि इन सुरक्षा चौकियों में क्या कश्मीर पुलिस के जवान भी तैनात होंगे या नहीं?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Heart Attack Symptoms: क्‍या 10 साल पहले ही पता चल जाता है हार्ट अटैक आएगा, जानिए कैसे करें पहचान