Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
शनिवार, 28 दिसंबर 2024
webdunia
Advertiesment

सीयूईटी-पीजी परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जून तक

हमें फॉलो करें सीयूईटी-पीजी परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जून तक
, गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (21:37 IST)
CEUT PG Exam from 5 to 12 June : देश भर के विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- स्नातकोत्तर (पीजी) का आयोजन 5 से 12 जून तक होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 19 अप्रैल तक थी।
 
एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- स्नातकोत्तर (पीजी) का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून को होगा। परीक्षा के बारे में ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट नियमित रूप से देखने की सलाह दी जाती है।
 
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए सीयूईटी अनिवार्य कर दिया है जबकि स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए इसे वैकल्पिक रखा गया है। केंद्रीय, राजकीय और निजी सहित कुल 180 विश्वविद्यालय सीयूईटी-पीजी के माध्यम से स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।
 
स्नातकोत्तर परीक्षा प्रति दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जबकि, यूजीसी ने इस साल से स्नातक परीक्षा को तीन पालियों में आयोजित करने का फैसला किया है।
 
अधिकारी ने बताया कि सीयूईटी-पीजी, 2023 में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जो उम्मीदवार स्नातक डिग्री और समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या 2023 में उपस्थित हो रहे हैं, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, वो परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के आयु मानदंड को पूरा करना होगा जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमसीडी स्कूलों के लिए 400 करोड़ रुपए जारी