नई दिल्ली। पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को बदलने के उपाय तलाश रहे प्रवासी भारतीयों की परेशानी को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि वित्त मंत्रालय इस संबंध में एक अंतर मंत्रालयी समूह द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने यह स्वीकार किया कि आरबीआई द्वारा पेश की गई प्रश्नोत्तरी में एनआरआई के बारे में जरूरी स्पष्टता नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि इन मुद्दों को देखने के लिए आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा एक अंतर-मंत्रालयी कार्यबल गठित किया गया है।
इस कार्यबल ने कई सिफारिशें पेश की हैं जिनकी वित्त मंत्रालय द्वारा समीक्षा की जा रही है और विदेश मंत्रालय इस पर निर्णय आने की प्रतीक्षा कर रहा है। (भाषा)