नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद बैंकों के आगे रोजाना लग रही लंबी लाइनें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को भी बैंकों में लंबी लाइनें लगी रहीं। नोट के लिए पूरा देश परेशान हैं, इसी बीच आज इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (आईबीए) ने फैसला किया है कि शनिवार को देशभर के बैंक आम लोगों के लिए 500 और 1000 के नोट नहीं बदलेंगे और लंबी लाइनें लगाना बेकार है। बैंक शनिवार को केवल वरिष्ठ नागरिकों के ही 500 और 1000 के नोट बदलेंगे।
शनिवार को घर के बुजुर्ग व्यक्ति बैंकों में जाकर पुराने नोट बदलवा सकते हैं। बैंक में वे कुल 2 हजार रुपए के नोट ही बदलवा सकते हैं। पहले यह सीमा 4500 की थी लेकिन केंद्र सरकार ने इसे घटाकर 2 हजार रुपए कर दिया है। बैंक एसोसिएशन के फैसले से वे लोग सावधान हों जाएं जो अल सुबह से बैंकों में लाइन लगाने लग जाते हैं। इसमें युवाओं की संख्या ज्यादा होती है। कल बैंक सिर्फ वरिष्ठ नागरिक (सीनियर सिटीजन) को ही नोट बदलवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को दी सलाह : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जिन्होंने 8 नंवबर की रात से कानूनी रूप से 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी, उन्होंने आज अपने सभी सांसदों को सलाह दी है कि वे शनिवार, रविवार और सोमवार को अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और जनता से मिलें। मोदी ने कहा कि सांसद लोगों, बैंकों और एटीएम की समस्याओं को हल करें।