Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी : बिना अवकाश 14-14 घंटे ड्यूटी कर रहे जवान

हमें फॉलो करें नोटबंदी : बिना अवकाश 14-14 घंटे ड्यूटी कर रहे जवान
नई दिल्ली , गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (14:59 IST)
नई दिल्ली। एक हजार और पांच सौ रुपए के पुराने नोटों पर प्रतिबंध के बाद इन्हें बदलवाने और जमा कराने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवान बिना किसी अवकाश के 14-14 घंटे और जरूरत पड़ने पर उससे भी ज्यादा ड्यूटी कर रहे हैं।
दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा पर ड्यूटी पर खड़े भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के एक जवान ने बताया कि उनकी आजकल उनकी ड्यूटी सुबह आठ बजे शुरू होती है और रात के साढ़े नौ बजे तक रहती है। उन्होंने बताया कि लोगों की लाइन बैंक खुलने से बहुत पहले लग जाती है, इसलिए उनकी ड्यूटी भी काफी पहले लगती है।
 
अवकाश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुरानों नोटों पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद से उन्हें कोई अवकाश नहीं मिला है। गुरुनानक जयंती के मौके पर 14 नवंबर को भी राष्ट्रपति का एक कार्यक्रम होने के कारण उनकी ड्यूटी लगी थी।
 
आईटीबीपी जवान ने बताया कि उन्होंने अब तक अपने नोट नहीं बदलवाए हैं। उनका कहना है कि अभी उनके पास चार-पांच सौ रुपए खुले पड़े हैं जिससे उनका काम चल रहा है। एटीएम से पैसे निकालने की लाइन में खड़े दिल्ली पुलिस के एक जवान ने बताया कि पहले बैंक के बाहर ड्यूटी देने के बाद अब वे पैसे निकालने आये हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वर्दी में होने और बैंक पर ड्यूटी लगने का कम से कम इतना फायदा है कि बैंक परिसर के अंदर घुसने के लिए उन्हें कतार में खड़े होने की जहमत नहीं उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि बिना वर्दी के तो वे इतनी लंबी लाइन में खड़े होने की सोच भी नहीं सकते। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विशाखापट्टनम टेस्ट में कोहली और पुजारा के शतक, इंग्लैंड के गेंदबाज़ पस्त