Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावधान, क्या आपको भी आ रहे हैं इस तरह के फर्जी कॉल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सावधान, क्या आपको भी आ रहे हैं इस तरह के फर्जी कॉल...
नई दिल्ली , रविवार, 31 दिसंबर 2017 (14:12 IST)
नई दिल्ली। अगर आपके पास कोई फोन या ई-मेल आता है जिसमें यह दावा किया जाता है कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने उपहार या पार्सल की निकासी रोक दी है और आपको आयात शुल्क के लिए एक निश्चित राशि देनी होगी तो आप सावधान हो जाइए। आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
 
जी हां, धोखाधड़ी की नवीनतम कार्यप्रणाली के बारे में सीमा शुल्क विभाग को पूरे देश भर से कई शिकायतें मिली हैं जिसके बाद एहतियातन एक अलर्ट जारी किया गया है।
 
दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि कई ऐसे मामलों की सूचना सामने आई हैं, जिसमें कई लोगों को टेलीफोन कॉल, ई मेल और डाक से चिट्ठी लिख कर किसी बैंक खाते में रुपया जमा कराने को कहा जाता है।
 
इस कॉल में दावा किया जाता है कि सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने उपहार, पार्सल अन्य सामानों की निकास को सीमा शुल्क, जुर्माने की एक निश्चित राशि देने तक रोक दिया है। साथ ही एक बैंक खाता का नंबर भी दिया गया रहता है जहां पर रुपया जमा करना होता है।
 
इसमें बताया गया है कि इसी तरह का एक अन्य कार्यप्रणाली काम कर रहा है जिसमें ई-मेल भेज कर बताया जाता है कि आपने एक पुरस्कार या पार्सल जीता है और आपको धन जमा करने की जरूरत है।
 
हाल में जारी नोटिस में बताया गया है, 'इस तरह की सभी फोन कॉल/मेल फर्जी है जिसका उद्देश्य लोगों को चूना लगाना है। सामान्य जनता को इस प्रकार सूचित किया जाता है और ऐसे फर्जी कॉल/मेलों का जवाब नहीं दें क्योंकि व्यक्तिगत बैंक खातों में रुपया जमा करने के लिए सीमा शुल्क अधिकारी इस तरह का टेलीफोन कॉल/ मेल नहीं करते हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई शिक्षा नीति का प्रारूप पेश नहीं कर सकी सरकार