Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

हमें फॉलो करें Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 1 दिसंबर 2024 (00:54 IST)
Cyclonic storm Fengal News : चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ ने पुडुचेरी के निकट दस्तक दे दी है और इसे तट को पूरी तरह पार करने में कुछ घंटे का समय लग सकता है। आंध्र प्रदेश के एसपीएसआर-नेल्लोर, तिरुपति और चित्तूर जिलों में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मुख्यमंत्री ने भारी बारिश की आशंका वाले जिलों के कलेक्टरों से कहा कि वे जानमाल की क्षति रोकने के लिए एहतियाती उपायों के तहत आपदा टीम को तैयार रखें।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालचंद्रन ने आंकड़ों और अवलोकन का हवाला देते हुए बताया कि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया 30 नवंबर को शाम करीब 5.30 बजे शुरू हुई।
 
चक्रवात ने किस जगह दस्तक दी है, इस बारे में उन्होंने बताया कि यह ‘पुडुचेरी क्षेत्र’ के करीब है और पहुंचने की प्रक्रिया पूरी होने में कुछ घंटे लग सकते हैं। शाम 7.35 बजे अद्यतन सूचना में आईएमडी ने कहा, नवीनतम अवलोकन से संकेत मिलता है कि चक्रवात कुछ हद तक तट को पार कर चुका है। इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है।
आईएमडी ने कहा कि 70-80 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ यह चक्रवाती तूफान 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकता है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान तट से लगभग 40 किलोमीटर दूर, महाबलीपुरम (तमिलनाडु) से 50 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 60 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और चेन्नई से 90 किलोमीटर दक्षिण में है।
 
आंध्र प्रदेश के दक्षिणी भागों में भारी बारिश की आशंका : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दक्षिणी तटीय और रायलसीमा क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है, जबकि आंध्र प्रदेश के एसपीएसआर-नेल्लोर, तिरुपति और चित्तूर जिलों में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
 
आईएमडी के अनुसार, चक्रवात फेंगल के कारण दक्षिण तटीय इलाके में एक दो स्थानों पर और रायलसीमा में गरज एवं चमक के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। रविवार को प्रकाशम, एसपीएसआर-नेल्लोर, वाईएसआर कडप्पा, अन्नामय्या, तिरुपति और चित्तूर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।
दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों, जिला कलेक्टरों और संबंधित विभागों के साथ बारिश की स्थिति की समीक्षा की। नायडू ने अधिकारियों को वास्तविक समय में स्थिति का आकलन करने और उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने कहा कि रियल टाइम गवर्नेंस (आरटीजी) के माध्यम से निरंतर निगरानी कर लोगों को सतर्क किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने भारी बारिश की आशंका वाले जिलों के कलेक्टरों से कहा कि वे जानमाल की क्षति रोकने के लिए एहतियाती उपायों के तहत आपदा टीम को तैयार रखें। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार