Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चक्रवाती तूफान 'वायु' से अब खतरा नहीं, घरों को लौट सकते हैं लोग

हमें फॉलो करें चक्रवाती तूफान 'वायु' से अब खतरा नहीं, घरों को लौट सकते हैं लोग
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (16:34 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवाती तूफान 'वायु' से राज्य को अब और खतरा नहीं है क्योंकि इसने पश्चिम दिशा की ओर रुख कर लिया है। गांधीनगर में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद रूपाणी ने प्रशासन को सुरक्षित जगह पर भेजे गए करीब 2.75 लाख लोगों को उनके अपने-अपने घर वापस भेजने का निर्देश दिया।
webdunia

मुख्यमंत्री ने कहा, गुजरात अब पूरी तरह सुरक्षित है। चक्रवाती तूफान 'वायु' से अब कोई खतरा नहीं है क्योंकि तूफान अब अरब सागर में पश्चिम की ओर बढ़ गया है। उन्होंने बताया, तटीय इलाकों से करीब 2.75 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया था जो अब अपने-अपने घरों को लौटने के लिए स्वतंत्र हैं।

उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार अगले तीन दिनों तक शरणार्थियों के दैनिक खर्च के लिए तकरीबन 5.50 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करेगी। यहां के मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा मौसम रिपोर्ट के अनुसार तूफान तट से धीरे-धीरे दूर जा रहा है और फिलहाल यह पोरबंदर से करीब 150 किलोमीटर दूर अरब सागर में स्थित है।

रूपाणी ने कहा, स्कूल और कॉलेज कल से अपने नियत समय पर शुरू हो जाएंगे। राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी के लिए तटीय जिलों में नियुक्त किए गए वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों को भी वापस आने का निर्देश दे दिया गया है। उन इलाकों में आज से सड़कों पर बस सेवा शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) अगले 48 घंटे तक तटीय इलाकों में बने रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा था, ट्रिगर दबा और जिंदगी खत्म