भुवनेश्वर। चक्रवाती तूफान 'फेथई' जल्द आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है और इसके चलते सोमवार को ओडिशा व आंध्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। सोमवार को आंध्र में हवाएं 100 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने की आशंका है। आपदा विभाग ने शनिवार से ही 'फेथई' से निपटने के लिए अपनी तैयारियां कर रखी है।
यहां मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि रविवार को राज्य के कई हिस्सों गजपति, गंजम, रायगढ़ा और कालाहांडी में आसमान में घने बादल छाए रहे जबकि चक्रवात के प्रभाव से वहां भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अनुसार रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, नौपदा, बारागढ़, बालनगीर, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में सोमवार को जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के गंभीर तूफान में बदलने की आशंका है और यह उत्तर व उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुड़़ जाएगा तथा सोमवार दोपहर तक ओंगोल एवं काकीनाड़ा के बीच आंध्रप्रदेश के तट से टकराएगा। तट से टकराने के बाद यह तूफान कमजोर पड़ सकता है।
चक्रवाती तूफान 'फेथई' बढ़ रहा है आगे : चक्रवाती तूफान 'फेथई' पिछले छह घंटे के दौरान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान बेहद तेज होकर उग्र चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 17 दिसम्बर की दोपहर में इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और मछलीपट्टनम तथा काकीनाडा के बीच आंध्र प्रदेश के समुद्र तट को पार करने की काफी संभावना है। स्थिति के देखते हुए 16 एवं 17 दिसम्बर को आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने की गतिविधियों को पूरी तरह स्थगित किया गया है।
इस दौरान तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 17 दिसम्बर को आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर बेहद भारी यानी 20 सेंटीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है। 16 दिसम्बर को उत्तरी तमिलनाडु के सटे हुए जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर सामान्य वर्षा की उम्मीद है।
17 दिसम्बर को ओडिशा के अधिकांश स्थानों पर वर्षा तथा छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा एवं 16 व 17 दिसम्बर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है। 17 दिसम्बर को झारखण्ड में कई स्थानों पर वर्षा तथा छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा होने की उम्मीद है।