Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दार्जीलिंग में प्रदर्शन जारी, रहा बंद

हमें फॉलो करें दार्जीलिंग में प्रदर्शन जारी, रहा बंद
दार्जीलिंग , शनिवार, 24 जून 2017 (17:52 IST)
दार्जीलिंग। जीजेएम प्रमुख बिमल गुरूंग के विरोध प्रदर्शन तेज करने की धमकी के बीच पृथक गोरखालैंड की मांग के लिए दार्जीलिंग बंद 13वें दिन भी जारी है और यहां प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर रैलियां निकालीं। इंटरनेट सेवा लगातार सातवें दिन भी बंद हैं और कुछ खास इलाकों में स्थानीय केबिल सेवा बंद चल रही है। प्रदर्शनों की अगुआई कर रहे जीजेएम से जुड़े गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए)  के निर्वाचित सदस्यों ने कल इस्तीफा दे दिया था।
 
गुरूंग कल पाटलेबास में जनता के सामने आए उन्होंने मीडिया से बातचीत की और गोरखालैंड के अपने एकसूत्रीय एजेंडे के लिए 'अंत तक लड़ने' की चेतावनी दी। जीजेएम की ओर से कल 12 घंटे की छूट मिलने के बाद अनेक बोर्डिंग स्कूलों में फंसे छात्रों को निकाला गया।
 
गुरूंग और उनकी पत्नी आशा के खिलाफ हत्या, आगजनी, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और हिंसा भड़काने के  का मामला दर्ज किया गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि अनिश्चितकालीन बंद को चुनौती देने वाली याचिका के मद्देनजर गुरूंग को हर संभव तरीके से नोटिस भेजा जाए। उधर गुरूंग ने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ बातचीत चल रही है उन्हें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निकलने वाली हैं नौ हजार पटवारियों की भर्तियां