Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयर इंडिया पर भड़के डेविड वार्नर, कहा पायलट नहीं तो विमान में क्यों बैठाते हो?

Advertiesment
हमें फॉलो करें David warner

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 23 मार्च 2025 (10:14 IST)
Air India flight delay : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने एयर इंडिया की उड़ान में देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दावा किया कि वे एक ऐसा विमान में सवार हुए जिसमें पायलट ही नहीं था। एयरलाइन ने कहा है कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण पायलट दल के सदस्यों को विमान में पहुंचने में देर हुई। ALSO READ: शिवराज के बाद सुप्रिया सुले भी एयर इंडिया से नाराज, जानिए क्या है वजह?
 
वॉर्नर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि वह एयर इंडिया के एक ऐसे विमान में सवार हुए जिसमें कोई पायलट नहीं था। उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। वार्नर ने कहा कि हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों तक विमान में इंतजार किया। आप यात्रियों को क्यों सवार करेंगे, यह जानते हुए कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?
 
इसके जवाब में एयर इंडिया ने कहा कि बेंगलुरु में मौसम खराब होने की वजह से कई उड़ानों को दूसरी जगह भेजा गया और सभी एयरलाइंस की उड़ानों में विलंब हुआ।
 
एयरलाइन ने कहा कि आपकी उड़ान का संचालन करने वाला चालक दल इन व्यवधानों से प्रभावित पहले के ‘असाइनमेंट’ पर रुका हुआ था, जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई। इस मामले में तत्काल आगे की जानकारी नहीं मिली है। 
 
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान से लेकर सुप्रिया सुले तक कई दिग्गज पहले भी एयर इंडिया के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर आपत्ति जता चुके हैं। ALSO READ: एयर इंडिया ने मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टूटी सीट पर बैठाया, फूटा पूर्व CM का गुस्सा
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैश कांड पर जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब, स्टोररूम से मिली नकदी पर किया बड़ा खुलासा