Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्‍ली में जानलेवा हवा का कहर जारी, AQI 550 के पार

हमें फॉलो करें दिल्‍ली में जानलेवा हवा का कहर जारी, AQI 550 के पार
, सोमवार, 8 नवंबर 2021 (08:57 IST)
नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में दिवाली के दिन चलाए गए पटाखों के बाद से जो प्रदूषण बढ़ा है, वह अब तक बरकरार है तथा वायु प्रदूषण अभी भी कहर ढा रहा है। सोमवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल बना हुआ है जबकि हवा की गुणवत्ता  भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
 
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी (एक्यूआई) 500 के करीब बना हुआ है, वहीं गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 552 और नोएडा के सेक्‍टर 62 में 631 दर्ज किया गया है। वैसे शुक्रवार को दिल्‍ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 999 था।

दिवाली की रात पटाखों पर बैन के बाद भी दिल्‍ली में जमकर आतिशबाजी हुई थी और रही-सही कसर पंजाब और हरियाणा में किसानों ने पराली जलाकर पूरी कर दी। इस वजह से पिछले 4 दिनों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में धुंध की मोटी परत छाई हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन में धुंध से राहत मिलने की उम्‍मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Alert: चेन्नई में भारी बारिश से हाहाकार, जानिए कैसा रहेगा महाराष्ट्र और गोवा में मौसम...