Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिर्फ 7 रुपए में हार्ट अटैक से जान बचाएगी राम किट

हमें फॉलो करें सिर्फ 7 रुपए में हार्ट अटैक से जान बचाएगी राम किट
webdunia

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (16:44 IST)
Ram kit for heart attack: कोरोनावायरस (Coronavirus) के बाद से हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसकी मुख्य वजह सही समय पर इलाज न मिलने को माना जा रहा है।
 
इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े हार्ट हॉस्पिटल एलपीएस कार्डियोलॉजी के डॉक्टर नीरज कुमार ने हार्ट अटैक से मौत की संख्या को कम करने के लिए रास्ता निकाल लिया है। इस किट को डॉक्टर ने 'राम किट' नाम दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि व्यक्ति अमीर हो या गरीब 'राम किट' को आसानी से खरीद सकता है।
 
मात्र 7 रुपए में बच सकती है जिंदगी : डॉक्टर नीरज कुमार ने राम किट को लेकर फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि कोविड के बाद से हार्ट अटैक से मौत की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। जिसको लेकर उन्होंने एक राम किट तैयार की है। जिसकी कीमत मात्र 7 रुपए है।
webdunia
उन्होंने बताया कि इसमें इकोस्प्रीन, सोर्बिट्रेट व रोजावास 20 मिलीग्राम दवा शामिल है। अगर यह दवा समय रहते अटैक आने के बाद अगर व्यक्ति को मिल जाए तो उसकी जान को बचाया जा सकता है। 
 
प्रभु राम पर है सभी की आस्था : डॉ नीरज कुमार ने कहा कि आप सभी लोग सोच रहे होंगे कि इसका नाम राम किट ही क्यों रखा गया। उन्होंने कहा- इसकी भी वजह में साफ कर देता हूं। प्रभु राम के नाम पर सभी की आस्था है और एक विश्वास भी बनता है। इसलिए इस किट को हमने 'राम किट' का नाम दिया है।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या खरगे राम मंदिर उद्घाटन समारोह में जाएंगे?