Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीरप से मौत पर बवाल, भाजपा का आरोप- भारत का मजाक बना रही है कांग्रेस

हमें फॉलो करें सीरप से मौत पर बवाल, भाजपा का आरोप- भारत का मजाक बना रही है कांग्रेस
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (15:56 IST)
नई दिल्ली। उज्बेकिस्तान में भारतीय दवा कंपनियों के सीरप पीने के कारण बच्चों की मौत होने के मामले पर भारत में बवाल मच गया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार को डींग हांकना छोड़कर, इस मामले मे कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। दूसरी तरफ, भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति ‘नफरत’ के चलते कांग्रेस भारत का मजाक बना रही है।
 
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की कथित तौर पर एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित खांसी की दवा पीने से हुई मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है।
 
उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इन बच्चों ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित खांसी के सीरप ‘डॉक-1 मैक्स’ का सेवन किया था।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, 'भारत में निर्मित सीरप खतरनाक दिखाई देते हैं। पहले गाम्बिया में 70 बच्चों की मौत हुई और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई। मोदी सरकार को यह डींग हांकना बंद कर देना चाहिए कि भारत दुनिया के लिए औषधालय है। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।'
 
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि गाम्बिया में बच्चों की मौत से भारत में निर्मित सीरप का कोई लेना-देना नहीं है। इस बारे में गाम्बिया के प्रशासन और डीसीजीआई दोनों ने स्पष्टीकरण दिया है। लेकिन मोदी के प्रति नफरत में अंधी हो चुकी कांग्रेस भारत एवं उसकी उद्यमी भावना का मजाक बना रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंगापुर होते हुए चीन से लौटा कारोबारी निकला कोरोना संक्रमित