Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निर्भया के गुनाहगारों को आज हो सकता है फांसी की सजा का ऐलान, डेथ वारंट पर होगी सुनवाई

हमें फॉलो करें निर्भया के गुनाहगारों को आज हो सकता है फांसी की सजा का ऐलान, डेथ वारंट पर होगी सुनवाई
, मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (08:47 IST)
नई दिल्ली। देश को झकझोर देने वाले निर्भया गैंगरेप केस में 4 गुनाहगारों के लिए फांसी की सजा का ऐलान आज हो सकता है। 2012 में दिल्ली में हैवानियत के इस कांड से देशभर में हड़कंप मच गया था। पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया के चारों दोषियों के लिए आज सजा की तारीख तय कर सकता है।
इससे पूर्व कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई को 7 जनवरी तक टाल दिया था। इससे पहले निर्भया गैंगरेप मामले में फांसी की सजा पाने वाले 4 दोषियों में से 1 के पिता की फांसी को टालने की कोशिश भी सोमवार को बेकार हो गई। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के एकमात्र चश्मदीद गवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की याचिका खारिज कर दी है।
 
निर्भया के दोषी पवन गुप्ता ने पटियाला हाउस कोर्ट में केस के इकलौते गवाह अवनीन्द्र पांडे के खिलाफ याचिका दायर की थी। याचिका में दोषी पवन ने निर्भया के दोस्त पर आरोप लगाया कि उसने पैसे लेकर गवाही दी थी इसलिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि अपराधी पवन की यह याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में पहले ही खारिज हो चुकी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Prediction : मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इन राज्यों में बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले