Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BJP की दिल्ली इकाई ने आतिशी को भेजा मानहानि नोटिस, की माफी की मांग

आतिशी ने गलत दावा किया था

हमें फॉलो करें BJP की दिल्ली इकाई ने आतिशी को भेजा मानहानि नोटिस, की माफी की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (15:06 IST)
Defamation notice sent to Atishi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) को मानहानि नोटिस (Defamation notice) भेजा और अपने एक बेहद करीबी व्यक्ति के माध्यम से उन्हें भाजपा में शामिल होने के दावे पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।

 
आतिशी ने यह दावा किया था : दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक दिन पहले दावा किया था कि उनके सहित 'आप' के 4 वरिष्ठ नेताओं को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आतिशी ने यह भी दावा किया था कि उन्हें या तो भाजपा में शामिल होने या फिर 1 महीने के भीतर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया था।
 
आतिशी से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग : भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को यहां संबोधित करते हुए कहा कि आतिशी को मानहानि नोटिस भेज दिया गया है और उनसे अपने दावे के लिए सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की गई है।

 
आतिशी सबूत देने में विफल रहीं : उन्होंने कहा कि आतिशी सबूत देने में विफल रहीं कि उनसे किसने, कब और कैसे संपर्क किया था। दिल्ली में 'आप' संकट का सामना कर रही है जिस कारण वह हताशा में इस तरह के झूठे और निराधार आरोप लगा रही है। लेकिन हम उन्हें बचकर नहीं जाने देंगे। सचदेवा ने आतिशी से अपने दावे को साबित करने के लिए अपना फोन जांच एजेंसी को सौंपने को कहा।

 
आतिशी को मानहानि नोटिस भेजा : भाजपा की दिल्ली इकाई के वकील ने कहा कि पार्टी ने आतिशी को अपना बयान वापस लेने के लिए मानहानि नोटिस भेजा है। वकील ने बयान को 'झूठा, अपमानजनक और मनगढ़ंत' करार दिया और दावा किया कि यह बयान 'गलत इरादे' से दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगर आतिशी अपने दावे को साबित करने में विफल रहती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1977 में जब्त हुई थी जमानत, क्या लोकसभा चुनाव जीत पाएंगे गुलाम नबी आजाद?