Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली फिर वायु प्रदूषण की चपेट में, हवा की गुणवत्ता ‘खराब’

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली फिर वायु प्रदूषण की चपेट में, हवा की गुणवत्ता ‘खराब’
, बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (13:18 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक बार वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा दिखाई दे रहा है। वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह थोड़ी देर के लिए ‘खराब’ की श्रेणी में पहुंच गई थी।
 
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पीएम10 सुबह 10 बजे 225 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। पीएम 10 माप में, 10 माइक्रोमीटर जितना कण होता है, जो सांस लेते समय फेफड़ों में जा सकता है। इन कणों में धूल, पराग और ‘मोल्ड’ बीजाणु शामिल हैं।
 
दिल्ली में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 207 रहा। वह सोमवार को 179 था। वायु गुणवत्ता शून्य से 50 के बीच ‘अच्छी’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ मानी जाती है।
 
‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (सफर) ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में खेतों में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि और प्रतिकूल मौसम के कारण वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार तक ‘खराब’ की श्रेणी में पहुंच सकती है। सफर के अनुसार सोमवार को पराली जलाने के 298 मामले सामने आए।
 
इस बीच, दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। बधुवार को तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Special Report: लोकतंत्र में नरेंद्र मोदी ‘सरकार’ के 20 साल...