Delhi Pollution news : दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को दिवाली पर पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन किया गया। जमकर हुई आतिशबाजी से दिल्ली की हवा फिर खराब हो गई।
शाम चार बजे के बाद आतिशबाजी बढ़ गई। लोधी रोड, आरके पुरम, करोल बाग, पंजाबी बाग, शाहपुर जट, छतरपुर और हौज खास इलाके में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। कुछ इलाकों में कम और कुछ इलाकों में ज्यादा तीव्रता वाले पटाखे फोड़े गए। राजधानी में कई दुकानदार प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए बच्चों को छोटे पटाखे बेचते दिखे।
आतिशबाजी से शहर में भारी प्रदूषण फैल गया। इस वजह से राजधानी के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर घनी धुंध छा गई, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। कई इलाकों में AQI आज सुबह 900 के पार पहुंच गया। पूसा में AQI 970 और आंनद विहार में AQI 966 पर पहुंच गया। आरके पुरम में 522, सोनिया विहार में 588 और पंजाबी बाग में AQI 499 था। आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा।
दिल्ली में 100 जगह आग : दिल्ली अग्निशमन सेवा को दिवाली की शाम आग की घटनाओं से संबंधित कुल 100 सूचनाएं प्राप्त हुईं। विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजकर 45 मिनट तक छोटी, मध्यम और भीषण आग की घटनाओं को लेकर अबतक 100 सूचनाएं मिली हैं।
उल्लखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में आतिशबाजी पर रोक लगा दी थी। शीर्ष कोर्ट ने सात नवंबर को कहा था कि बेरियम युक्त पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश हर राज्य पर लागू होता है। यह केवल दिल्ली-एनसीआर तक सीमित नहीं है, जो गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta