Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें delhi building collapse

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 12 जुलाई 2025 (10:23 IST)
Delhi building collapse : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। मलबे से 7 से 8 लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 
 
घटना के संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें सुबह सात बजे एक इमारत के गिरने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों सहित कई टीम काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इमारत में एक ही परिवार के 10 लोग रहते थे।
 
इमारत उस समय गिरी जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले थे। उनमें से कई लोगों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और दमकल विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की। बाद में दमकल कर्मियों की मदद से लोगों को मलबे से निकाला गया।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा कि सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर पांच में एक इमारत गिर गई। सात दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। कई लोगों को बचा लिया गया और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। तलाश अभियान जारी है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी