Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

LG के आदेश से दिल्ली में बढ़ेगा नाइट कल्चर, 300 से ज्यादा कंपनियों को फायदा

हमें फॉलो करें LG के आदेश से दिल्ली में बढ़ेगा नाइट कल्चर, 300 से ज्यादा कंपनियों को फायदा
, रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (15:11 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की ‘नाइट कल्चर’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने ऑनलाइन खरीदारी और डिलीवरी दुकानों, होटल, रेस्तरां तथा परिवहन सुविधाओं समेत 300 से अधिक प्रतिष्ठानों को चौबीसों घंटे संचालित करने की अनुमति दे दी है।
 
उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सक्सेना ने 314 आवेदनों को मंजूरी दे दी है। इनमें से कुछ आवेदन 2016 से लंबित थे। उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि इस संबंध में अधिसूचना सात दिन के भीतर जारी की जाए।
 
इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सक्सेना इस छूट के लिए कंपनी द्वारा दिए गए आवेदनों के निपटान में श्रम विभाग की ओर से अत्यधिक देरी और निर्णय पर बहुत गंभीर संज्ञान लिया।
 
उपराज्यपाल ने आदेश दिया कि दिल्ली में निवेशक और कारोबार अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आवेदनों का निश्चित समयसीमा के भीतर निस्तारण किया जाए। अब अगले सप्ताह से राष्ट्रीय राजधानी में 300 से अधिक प्रतिष्ठानों का चौबीसों घंटे संचालन किया जा सकेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रशांत किशोर बोले- नीतीश पर दिखने लगा है उम्र का असर