जल्द ही खुलेंगे पांचों गेट : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा कि करीब 20 घंटों की बिना रुके मेहनत के बाद, ITO बैराज का पहला जाम हुआ गेट खोल दिया गया है। गोताखोर टीम ने पानी के नीचे से सिल्ट कंप्रेसर द्वारा निकाली, फिर हाईड्रा क्रेन से गेट को खींचा गया। जल्द ही पांचों गेट खोल दिए जाएंगे। आर्मी इंजीनियर रेजिमेंट और गोताखोरों का विशेष धन्यवाद।My heartfelt gratitude to our ordinary Workmen & Jawans and Officers of Indian Army for their untiring efforts in sealing the bund breach on Yamuna, opposite WHO building & opening the gates at ITO barrage in Delhi. pic.twitter.com/UcZDmTavcr
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 14, 2023
दिल्ली में बारिश का अलर्ट : लक्ष्मी नगर, आयानगर, लोधी रोड, मुंगेशपुर और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग कार्यालय ने दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है।क़रीब 20 घंटों की बिना रुके मेहनत के बाद, ITO बैराज का पहला जाम हुआ गेट खोल दिया गया है। गोताखोर टीम ने पानी के नीचे से सिल्ट कंप्रेसर द्वारा निकाली, फिर हाईड्रा क्रेन से गेट को खींचा गया। जल्द ही पाँचों गेट खोल दिए जाएँगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 14, 2023
आर्मी इंजीनियर रेजिमेंट और गोताखोरों का विशेष धन्यवाद।