Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

JNU में हिंसा पर बोली दिल्ली पुलिस- हमें मिली हैं शिकायतें, जल्द दर्ज करेंगे FIR

Advertiesment
हमें फॉलो करें JNU में हिंसा पर बोली दिल्ली पुलिस- हमें मिली हैं शिकायतें, जल्द दर्ज करेंगे FIR
, सोमवार, 6 जनवरी 2020 (09:25 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके में कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी है। सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों सहित करीब चार अतिरिक्त कंपनी तैनात कर दी गई हैं। जेएनयू हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम जल्द ही एफआईआर दर्ज करेंगे। पुलिस ने कहा कि कल जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर हमें काफी शिकायतें मिली हैं। हम जल्द एफआईआर दर्ज करेंगे।

कई इलाके के ज्वाइंट कमिश्नर सहित आसपास के जिलों के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी व एसीपी स्तर के  अधिकारियों को भी बुला लिया गया है। जेएनयू के मेन गेट को बंद कर दिया गया है।

जो भी छात्र या यूनिवर्सिटी से जुड़े लोग गेट पर पहुंच रहे हैं उनकी अच्छी तरह से चेकिंग और आईडेंटिटी कार्ड देखने के बाद ही गेट के अंदर जाने दिया जा रहा है। पुलिस ने रात को कैंपस के अंदर फ्लैग मार्च किया था लेकिन अब जो पुलिसबल है उसे बाहर कैंपस से बाहर भेज दिया गया है।

एक कंपनी दिल्ली पुलिस की जेएनयू के मेन गेट पर ही तैनात की गई है कि अगर वापस कैंपस के अंदर किसी तरीके से तनाव की स्थिति पैदा होती है तो उसे निपटा जा सके। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, 1 लाख से ज्यादा का बिजली के बिल का भुगतान करने वाले अब सहज फॉर्म से फाइल नहीं कर सकेंगे रिटर्न