Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने Twitter को भेजा नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने Twitter को भेजा नोटिस
, बुधवार, 30 जून 2021 (13:09 IST)
नई दिल्ली। ट्‍विटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली पुलिस की साइबर सेल पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में ट्‍विटर को नोटिस भेजा है।

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की ओर से ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट होने की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने ट्‍विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ट्विटर को नोटिस जारी कर बाल यौन शोषण सामग्री प्रसारित करने वाले खातों का विवरण मांगा है। माना जा रहा है कि इस मामले में ट्‍विटर के अधिकारियों से भी पूछताछ हो सकती है। 
 
बुलंदशहर में भी शिकायत : इससे पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर के रहने वाले वकील प्रवीण भाटी ने खुर्जा कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने टि्वटर के द्वारा भारत के मानचित्र से जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को बाहर दिखाए जाने का जिक्र किया है।
 
पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने कहा कि इस कृत्य से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसके खिलाफ टि्वटर के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी व इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी के खिलाफ नक्शे में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। प्रवीण भाटी उत्तर प्रदेश बजरंग दल के सह संयोजक भी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान और BJP समर्थकों में झड़प, घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात