Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ताहिर हुसैन पर कसा दिल्ली पुलिस का शिकंजा, अमानतुल्ला ने खेला मुस्लिम कार्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi violence
, शनिवार, 7 मार्च 2020 (18:52 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा है कि वह (ताहिर) मुस्लिम होने की सजा भुगत रहा है।

खान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि आज ताहिर हुसैन सिर्फ इस बात की सजा काट रहा है कि वह एक मुस्लिम है। शायद आज हिन्दुस्तान में सबसे बड़ा गुनाह मुस्लिम होना है ये भी हो सकता है आने वाले वक्त में ये साबित कर दिया जाए कि दिल्ली की हिंसा ताहिर हुसैन ने कराई है।

दिल्ली पुलिस ने जब्त की पिस्तौल : ताहिर हुसैन के पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्तौल और 24 कारतूस जब्त किए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिस्तौल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। यह जांच इसलिए कराई जा रही है जिससे यह पता चले कि पिस्तौल का उपयोग हाल के दंगों में किया गया है अथवा नहीं। जब्त कारतूसों को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग, जाफराबाद, मौजपुर और खजूरी समेत विभिन्न हिस्सों में हुए दंगों में 53 लोगों की मौत हुई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। मृतकों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल और खुफिया विभाग के जवान अंकित शर्मा भी हैं।

दंगों के बाद ताहिर हुसैन फरार हो गया था और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को उसे राऊज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत परिसर से गिरफ्तार किया था। ताहिर पर अंकित शर्मा की हत्या और दंगा फैलाने जैसे आरोप हैं। उस पर कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

ताहिर को कड़कड़डूमा अदालत ने शुक्रवार को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। ताहिर दंगों में अपनी संलिप्तता को लेकर लगातार इनकार कर रहा है, लेकिन शाहीन बाग स्थित उसके निवास से दंगों के दौरान किए पथराव और अन्य कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। दंगों में नाम आने के बाद आप ने ताहिर को जांच होने तक के लिए निलंबित कर दिया था।

मिली शाहरुख की पिस्तौल : उधर इस दंगे के एक अन्य आरोपी पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने वह पिस्तौल भी बरामद कर ली है जिसे शाहरुख ने पुलिसकर्मी पर ताना था। पिछले सप्ताह हुए दंगों के बाद से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति अब सामान्य है और पुलिस तथा अन्य अर्धसैनिक बल लगातार गश्त कर रहे हैं।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में हिंसा के दौरान पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में पुलिस ने एक शख्स मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शानू (27) को गिरफ्तार किया है। वह शिव विहार का ही रहने वाला है।

पुलिस ने कुछ और लोगों को किया गिरफ्तार : पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शाहनवाज और कुछ अन्य लोगों ने 24 फरवरी को शिव विहार के चमन पार्क में दुकानों पर पथराव करने के साथ तोड़फोड़ और आगजनी की थी।

इस दौरान शाहनवाज के साथ कुछ अन्य लोगों ने एक किताब की दुकान और मिठाई की दुकान में घुसकर आग लगाई थी। गत 26 फरवरी को इस दुकान से जली हालत में शव मिला था, जिसकी पहचान दिलबर सिंह के रूप में हुई थी।

अधिकारी के अनुसार विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार चश्मदीदों ने बताया कि 24 फरवरी की हिंसा के दौरान भीड़ का नेतृत्व शाहनवाज ही कर रहा था। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP Board के 10 वीं के पेपर में PoK को बताया आजाद कश्मीर, दो सस्पेंड, शिवराज ने कसा तंज