Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली रेस्तरां हत्याकांड : मृतक की जेब से मिला बस टिकट और चार्जर, विदेशी गैंगस्टर ने ली हत्‍या की जिम्मेदारी

हमें फॉलो करें दिल्ली रेस्तरां हत्याकांड : मृतक की जेब से मिला बस टिकट और चार्जर, विदेशी गैंगस्टर ने ली हत्‍या की जिम्मेदारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 19 जून 2024 (17:52 IST)
Delhi restaurant murder case : दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन में स्थित 'बर्गर किंग' रेस्तरां में हुए हत्याकांड की जांच तेज कर दी है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की जेब से बस का टिकट, फोन चार्जर और एक गमछा बरामद हुआ है। वहीं एक विदेशी गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली है।
राजौरी गार्डन के जे ब्लॉक में स्थित 'बर्गर किंग' रेस्तरां पर मंगलवार देर शाम दो लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन गायब है और कोई अन्य पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उसकी जेब से बस का एक टिकट, फोन चार्जर और एक गमछा बरामद हुआ है।
 
करीब 40 राउंड गोलियां चलाईं : उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है। वीडियो में व्यक्ति रेस्तरां में प्रवेश करते हुए नजर आ रहा है और वहां पहले से ही बैठी एक महिला उसका इंतजार कर रही है। अधिकारी ने बताया कि उसके रेस्तरां में बैठने के कुछ ही मिनट बाद दो लोग वहां आए और उस पर गोलियां बरसा दीं। उन्होंने करीब 40 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद वहां बैठी महिला भी मौके से भाग गई। बर्गर किंग रेस्तरां में हुए इस हत्याकांड के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया जिसमें विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
 
हत्या का बदला ले लिया : पोस्ट में कहा गया कि उसने 'शाकी दादा' की हत्या का बदला ले लिया, जिन्हें कथित तौर पर उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने मार डाला था। पोस्ट में कथित गैंगस्टर नवीन बाली, नीरज बवाना, काला खरमपुर और नीरज फरीदपुर के नाम भी शामिल किए गए हैं।
 
यह गिरोह जबरन वसूली मांगने के लिए कुख्यात : एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय यह गिरोह जबरन वसूली मांगने के लिए कुख्यात है। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच कर रही है। पुलिस ने घटना के दौरान व्यक्ति के साथ मौजूद महिला की भी तलाश शुरू कर दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी लवर्स के लिए Citroen C3 Aircross Dhoni Edition लॉन्च, कीमत 11.82 लाख