Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतिशी का दावा, दिल्ली में बनाया देश का सबसे बड़ा कावड़ शिविर, मिलेंगी यह सुविधाएं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Atishi Marlena

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 24 जुलाई 2024 (22:39 IST)
Delhi Revenue Minister Atishi's claim : राजस्व मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने 20000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था करते हुए कश्मीरी गेट पर देश का सबसे बड़ा कावड़ शिविर लगाया है। शिविर में पुरुष एवं महिला कावड़ियों के लिए अलग-अलग हॉल हैं तथा ‘प्रसाद’ ग्रहण करने के लिए विशाल भोजन कक्ष है।
एक सरकारी बयान के अनुसार आतिशी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस कावड़ शिविर का दौरा किया और उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन को चौकस रहने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि शिविर में पुरुष एवं महिला कावड़ियों के लिए अलग-अलग हॉल हैं तथा ‘प्रसाद’ ग्रहण करने के लिए विशाल भोजन कक्ष है।
आतिशी ने कहा, दिल्ली भर में 185 कांवड़ शिविर लगाए गए हैं जहां ‘वाटरप्रूफ टेंट', सोने की व्यवस्था, स्वच्छ पानी एवं शौचालय आदि सुविधाएं हैं। सभी शिविरों में चौबीसों घंटे चिकित्साकर्मी मौजूद रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर कावड़ियों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय औषधालयों को शिविरों से संबद्ध किया गया है तथा आपात स्थिति के लिए कैट एंबुलेंस भी तैनात किए गए हैं।
इस महीने 22 जुलाई से प्रारंभ हुए सावन माह के साथ ही कावड़ यात्रा शुरू हुई है जिसका समापन दो अगस्त (शिवरात्रि) को होगा। बड़ी संख्या में कावड़िए दिल्ली पहुंचेंगे जबकि उनमें से कुछ दिल्ली की सीमाओं से होते हुए हरियाणा एवं राजस्थान जाएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरठ में युवती की गला काटकर हत्या, जंगल में मिला शव, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप