Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Delhi Water Crisis : टैंकर माफिया से सुप्रीम कोर्ट नाराज, केजरीवाल सरकार से पूछा सवाल

हमें फॉलो करें delhi water crisis

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 12 जून 2024 (11:34 IST)
Delhi Water Crisis : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली जल संकट पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार से सवाल किया कि शहर में टैंकर माफिया के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि जल संकट से लोग परेशान हैं, हम हर समाचार चैनल पर इसके दृश्य देख रहे हैं।
 
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि यदि गर्मियों में जल संकट बार-बार होने वाली समस्या है तो पानी की बर्बादी रोकने के लिए आपने क्या उपाय किए हैं।
 
अदालत ने जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार से कहा कि यदि आप टैंकर माफिया से नहीं निपट सकते तो हम दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने को कहेंगे।

पीठ ने कहा कि इस न्यायालय के समक्ष झूठे बयान क्यों दिए गए? हिमाचल प्रदेश से पानी आ रहा है तो दिल्ली में पानी कहां जा रहा है? यहां इतनी बर्बादी हो रही है, टैंकर माफिया आदि हैं.. इस संबंध में आपने क्या कदम उठाए हैं।
 
शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को पानी की बर्बादी रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।

एक्शन में आतिशी : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की किल्लत को देखते हुए जल मंत्री आतिशी ने त्वरित प्रतिक्रिया दलों को पानी की प्रमुख पाइपलाइनों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है जिससे यह पता लगाया जा सके कि किसी पाइपलाइन में रिसाव न हो।
 
त्वरित प्रक्रिया दलों में अतिरिक्त जिलाधिकारी/उप-जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों और तहसीलदारों को शामिल किया गया है, जो दिल्ली में पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों का समाधान करेंगी।
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि चूंकि दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण जल संकट की स्थिति है, इसलिए पानी की बर्बादी रोकने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य जल वितरण की निगरानी के लिए एडीएम/एसडीएम की विशेष टीमें तैनात की गई हैं, ताकि पाइपलाइन में रिसाव के कारण पानी की बर्बादी न हो सके।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद का मानसून सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी संबोधित