Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आपत्तिजनक पोस्ट मामला, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और इंस्टाग्राम को भेजा नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें आपत्तिजनक पोस्ट मामला, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और इंस्टाग्राम को भेजा नोटिस
, मंगलवार, 5 मई 2020 (00:00 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डब्ल्यूसी) ने एक ग्रुप द्वारा नाबालिग लड़कियों पर आपत्तिजनक पोस्ट के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट के इस्तेमाल पर पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

महिला आयोग ने कहा कि उसने इंस्टाग्राम और दिल्ली पुलिस को एक ऑनलाइन ग्रुप ‘बोइज लॉकर रूम’ के संबंध में नोटिस जारी किया है, जिसका इस्तेमाल कुछ लोग नाबालिग लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने में और दुष्कर्म जैसी गैरकानूनी हरकतों पर चर्चा के लिए कर रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त (साइबर सेल) अनएश रॉय ने कहा, हमें इस संबंध में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन हमने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा इकाई ने इंस्टाग्राम को ग्रुप के सदस्यों और एडमिन के बारे में जानकारी देने को कहा है और अभी इस संबंध में जवाब आने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में Corona के मामले 9 हजार के पार, 18 और मरीजों की मौत