Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमृता, अंशु गुप्ता और ब्यूटी विग बनी डेलीवुड मिसेज इंडिया

हमें फॉलो करें अमृता, अंशु गुप्ता और ब्यूटी विग बनी डेलीवुड मिसेज इंडिया
, रविवार, 29 जुलाई 2018 (20:20 IST)
नई दिल्ली। नागपुर की अमृता, मुंबई की अंशु गुप्ता और रांची की ब्यूटी विग डेलीवुड मिसेज इंडिया 2018 की विजेता बनी हैं।
 
 
अमृता जहां विजेता घोषित की गईं, वहीं अंशु गुप्ता को पहली उपविजेता और ब्यूटी विग को दूसरी उपविजेता का खिताब मिला है। अंशु गुप्ता ने उपविजेता घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे 2 बच्चों की मां हैं और इस प्रतियोगिता में विजेता बनना उनके लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
webdunia
36 वर्षीय अंश गुप्ता की 16 वर्ष पहले शादी हुई थी और अभी वे 14 वर्षीय एक बेटी एवं 8 वर्षीय एक बेटे की मां हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की परवरिश और परिवार की जिम्मेदारियों में न जाने कब 16 साल बीत गए, पता ही नहीं चला और खुद के बारे में सोचने का मौका ही नहीं मिला।
 
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में इस प्रतियोगिता के लिए चयन होने के बाद उनका विश्वास बढ़ा और अपने सपने को उड़ान देने की तैयारी शुरू कर दी। उसी का परिणाम है कि वे इस प्रतियोगिता की विजेता बन सकीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैलाश यात्रा : खराब मौसम के कारण गूंजी नहीं पहुंच पाया 10वां दल