Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीप्ति नवल बनाना चाहती थीं अमृता शेरगिल पर बायोपिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीप्ति नवल बनाना चाहती थीं अमृता शेरगिल पर बायोपिक
, शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (19:19 IST)
मुंबई। फिल्म अभिनेता जिमी शेरगिल ने खुलासा किया है कि जानी-मानी अभिनेत्री दीप्ति नवल उनकी रिश्ते की दादी और लब्ध-प्रतिष्ठित चित्रकार अमृता शेरगिल की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहती थीं।
 
 
अभिनेता ने बताया कि अमृता शेरगिल मेरे पिता की मौसी थीं। यह 30 साल पहले की बात है। मुझे याद आता है कि दीप्ति नवलजी ने उन पर काफी शोध कर लिया था। उनके पास काफी सामग्री थी।
 
जिमी ने बताया कि उस वक्त हम बच्चे थे। मैं उस वक्त उत्तरप्रदेश में था और वे परिवार से मिलने के लिए वहां आई थीं। अमृता लब्ध-प्रतिष्ठित चित्रकार थीं। उन्हें 20वीं सदी के आरंभ की बेहतरीन चित्रकार और आधुनिक भारतीय कला के अग्रदूत माना जाता है। उनका निधन दिसंबर 1941 में हुआ था।
 
जिमी ने कहा कि यदि कोई उन पर बायोपिक बनाना चाहता है तो उनके पास आ सकता है। उनके पास अमृता शेरगिल से संबंधित ढेर सारा विवरण है जिसे वे उनसे बांट सकते हैं। जिमी फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' में दिखाई देंगे। इसका निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त, माही गिल और चित्रांगदा सिंह का भी अभिनय है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India vs NewZealand 4th T20 : न्यूजीलैंड का सुपर ओवर में खराब रिकॉर्ड बरकरार, 8 में से 7 मैच हारे