Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, BJP ने की अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग

हमें फॉलो करें Adhir Ranjan Chaudhary
कोलकाता , गुरुवार, 25 मई 2023 (00:56 IST)
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित असंसदीय टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाती है।

चौधरी से संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा 2,000 रुपए के नोटों को बंद करने का फैसला करने के बाद लोगों ने उनसे संपर्क किया था और पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री मोदी विवेक खो बैठे हैं।

चौधरी ने कहा, मैंने निजी तौर पर ऐसा कुछ नहीं कहा है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी पड़े। लोग मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन करेंसी नोटों को बंद क्यों किया और क्या यह एक सही फैसला था।

भाजपा के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हालांकि कहा, हम प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी की निंदा करते हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की है। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि ये टिप्पणियां हताशा और भय को दर्शाती हैं और 2024 के लोकसभा चुनावों में हार की आशंका से कांग्रेस भयभीत है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र में संघ और बजरंग दल को लेकर बांटे आपत्तिजनक पर्चे, 10 लोगों के खिलाफ FIR