Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस हुई हमलावर, कहा- भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के बहाने ढूंढ रही है सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (16:58 IST)
नई दिल्ली/नूंह। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने के लिए ‘बहाने’ ढूंढ रही है। वहीं, कांग्रेस नेता भी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ओमिक्रोन के जिस वैरिएंट की बात कर रही है, वह अगस्त से नवंबर के बीच सामने आया था। वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'महामानव' कहते हुए निशाना साधा है। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि यदि कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा सकता तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निलंबित करने पर विचार करें। कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है।
 
गांधी ने हरियाणा के नूंह जिले के घासेड़ा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा कश्मीर जाएगी। अब वे एक नया तरीका लेकर आए हैं। उन्होंने मुझे पत्र लिखा कि कोविड फैल रहा है, यात्रा रोक दो। गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने राजस्थान के बाद बुधवार को नूंह से हरियाणा में प्रवेश किया था।
 
ये सब सरकार के बहाने हैं : उन्होंने कहा कि अब वे यात्रा रोकने का बहाना ढूंढ रहे हैं। मास्क लगाओ, यात्रा रोको, कोविड फैल रहा है, ये सब बहाने हैं। केंद्र और हरियाणा में सत्ता पर काबिज भाजपा पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि वह सच्चाई से डरती है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की शक्ति से, हिंदुस्तान की सच्चाई से, ये लोग डर गए हैं, ये सच्चाई है।
गांधी ने कहा कि हम आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नफरत भरे भारत को नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 100 से अधिक दिनों से जारी है और इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित सभी धर्मों के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया है।
 
उन्होंने कहा कि इसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, लेकिन किसी ने किसी से यह तक नहीं पूछा कि उनका धर्म क्या है, वे कौन सी भाषा बोलते हैं या कौन सी जगह से आए हैं। गांधी ने कहा कि इस यात्रा में 24 घंटे लोगों ने एक दूसरे का सम्मान किया और एक दूसरे को गले लगाया और प्यार फैलाया।
 
हम समझते हैं जनता का दर्द : वहीं, राहुल गांधी ने ट्‍वीट कर कहा- प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ है। हम जनता का दर्द समझते हैं, तभी 500 रुपए का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ़्त इलाज दे रहे हैं। आज देश के 100 में 42 युवा बेरोज़गार हैं। क्या 'हर घर बेरोज़गारी और गरीबी' ही आपका 'विकास' है?
चौधरी ने साधा निशाना : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने जा रही है, तब वे कह रहे हैं कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के केस बढ़ रहे हैं। दरअसल, ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट के मामले में अगस्त से नवंबर के बीच सामने आए थे। 
शादी-ब्याह में नहीं आ सकता कोरोना : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि कल शाम को महामानव और उनका पूरा मंत्री मण्डल दिल्ली में एक विवाह समारोह में शामिल हुआ। गौर रहे, कोरोना शादी ब्याह में नहीं आ सकता - मास्क सिर्फ़ सदन में पहना जाएगा। वैसे वर वधू को शुभकामनाएं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सकारात्मक रुझानों के बावजूद BSE ने शुरुआती बढ़त गंवाईं, लगातार तीसरे दिन नुकसान में हुआ बंद