Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मृति ईरानी पर दिए लटके-झटके वाले बयान पर बुरे फंसे अजय राय, मामले दर्ज, कांग्रेस की मुसीबत भी बढ़ी

हमें फॉलो करें स्मृति ईरानी पर दिए लटके-झटके वाले बयान पर बुरे फंसे अजय राय, मामले दर्ज, कांग्रेस की मुसीबत भी बढ़ी
, मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (18:00 IST)
सोनभद्र। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय राय स्मृति ईरानी पर दिए लटके-झटके वाले बयान से मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय राय के खिलाफ अमेठी से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। अजय राय के इस बयान को स्मृति ईरानी कांग्रेस के खिलाफ एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। यह बयान कांग्रेस की परेशानी को भी बढ़ा सकता है। 
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राय के खिलाफ सोमवार को यहां दिए गए विवादित बयान के विरुद्ध भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 354-क (यौन उत्पीड़न), 501 (मानहानिकारक बात) और 509 (स्त्री की गरिमा का अनादर) के तहत दर्ज की गई है।
 
क्या बोले अजय राय : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में सोमवार को सोनभद्र पहुंचे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी की भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर तंज करते हुए कहा था कि 'स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं।' उत्तर प्रदेश कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष का केवल एक पद है, लेकिन इससे अलग ‘प्रांतीय अध्यक्ष’ के 6 पद हैं।
webdunia
क्या राहुल गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर अजय राय ने संवाददाताओं को जवाब देते हुए कहा था, 'यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सांसद रहे हैं तो राजीव (राजीव गांधी) जी और संजय (संजय गांधी) जी भी वहां से सांसद रहे हैं और उन्होंने इस क्षेत्र की सेवा की है। 
 
राय ने कहा था कि अमेठी में आप जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी यहां आती हैं, लटका-झटका देकर चली जाती हैं।" भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने अजय राय द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कांग्रेस की भाषा हमेशा महिला विरोधी रही है।
 
एनसीडब्ल्यू ने किया तलब : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ ‘‘महिला विरोधी’’ और ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय को मंगलवार को तलब किया।
 
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा की गई एक विवादास्पद टिप्पणी से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष आई है।
 
एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा है कि आयोग ने राय की स्त्री-विरोधी टिप्पणी का संज्ञान लिया है। टिप्पणी घृणित और बेहद अपमानजनक है तथा आयोग ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करता है।
 
बयान में कहा गया है कि आयोग ने इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है और राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है। भाषा एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में नहीं बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम,बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी शिवराज सरकार