भारत जोड़ों यात्रा के दौरान बेहद कंफर्ट और मुस्कान के साथ नजर आने वाले कूल से राहुल गांधी यात्रा के दौरान एक कांग्रेस नेता पर भड़क उठे। इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता का हाथ झटक दिया, ये सब देखकर मंच पर मौजूद अन्य कांग्रेस नेता भोचक्के से रह गए। राहुल गांधी के इस गुस्से की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, यह मामला अलवर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर भारत जोड़ो यात्रा का फ्लैग एक्सचेंज प्रोग्राम के दौरान का है। हालांकि तस्वीर बुधवार की है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार सुबह राजस्थान से हरियाणा में दाखिल हुई थी। इसी दौरान एक मंच पर फ्लैग एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित किया गया था, जिसमें राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेस नेता शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक नेता राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जैसे ही उन्होंने सेल्फी के लिए मोबाइल आगे किया, राहुल गांधी ने बहुत गुस्से में उनका हाथ झटककर पीछे कर दिया। इस दौरान नेता अपना मोबाइल भी मुश्किल से छुड़ा पाए। यह पूरा दृश्य देखकर मंच पर मौजूद सभी नेता एक दम से चौंक गए।
हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका कि कांग्रेस के वे कौनसे नेता या कार्यकर्ता थे जो राहुल के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।
ट्विटर के साथ ही अन्य सोशल मीडिया में राहुल गांधी का ये वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। कई लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और हजारों की संख्या में लोग इसे लाइक्स कमेंट दे रहे हैं।
गिरना चाहिए, घुटने छिलने चाहिए
इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने फैसला किया है कि राजस्थान के सब मंत्री, नेता महीने मे एक बार 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे। मैं खड़गे जी से कहूंगा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बने हमारी कैबिनेट, मंत्री, विधायकों और नेताओं को महीने में कम से कम एक दिन इन सड़कों पर चलना चाहिए। धक्के खाने चाहिए, गिरना चाहिए, घुटने छिलने चाहिए।
edited by navin rangiyal