Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैलगाड़ी घटना पर देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले...

हमें फॉलो करें webdunia
रविवार, 11 जुलाई 2021 (01:00 IST)
नागपुर। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में शनिवार को कांग्रेस की एक रैली के दौरान एक बैलगाड़ी पर बना मंच गिर जाने की घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि बैल भी राहुल गांधी को राष्ट्रीय नेता के रूप में पसंद नहीं करते।

फडणवीस ने यहां हवाईअड्डे पर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जब कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की शान में नारेबाजी कर रहे थे, तभी मंच गिर गया।

हाल में पुणे में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के अभ्यर्थी स्वप्निल लोनकर द्वारा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार में देरी होने पर आत्महत्या करने की पृष्ठभूमि में परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूछे गए सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार इस विषय को लेकर गंभीर नहीं है।
ALSO READ: अयोध्या रवाना होने से पहले चित्रकूट में संघ प्रमुख भागवत से मिले चंपत राय
फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने लोनकर के परिवार के लिए किसी तरह की सहायता की घोषणा तक नहीं की। उन्होंने कृषि के विषय पर कहा कि राज्य में खरीफ के मौसम की शुरुआत के दौरान केवल 18 प्रतिशत फसल ऋण दिए गए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona को लेकर राहुल गांधी ने की लोगों से यह अपील...