Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

DGCA ने GoFirst को टिकट बुकिंग रोकने को कहा, नोटिस भी किया जारी

हमें फॉलो करें DGCA ने GoFirst को टिकट बुकिंग रोकने को कहा, नोटिस भी किया जारी
, सोमवार, 8 मई 2023 (17:06 IST)
Go First: नई दिल्ली। विमानन नियामक प्र‍ाधिकरण (DGCA) ने गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट (GoFirst) को अपनी उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग फौरन रोकने का सोमवार को निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन को सुरक्षित, दक्ष एवं विश्वसनीय ढंग से परिचालन कर पाने में नाकाम रहने के लिए कारण बताओ (show cause) नोटिस भी जारी किया है।
 
गो फर्स्ट (GoFirst) ने पहले से ही 15 मई तक टिकटों की रोक दी है। इसके साथ ही 12 मई तक एयरलाइन ने अपनी उड़ानें निरस्त की हुई हैं। पिछले सप्ताह एयरलाइन ने इंजन आपूर्ति समय पर न होने से पैदा हुए वित्तीय संकट का हवाला देते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान अर्जी भी लगा दी। इस याचिका पर सुनवाई हो चुकी है और फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है।
 
सूत्रों के मुताबिक (गो फर्स्ट GoFirst) में संकट गहराने के बाद DGCA ने उसे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से होने वाली टिकट बुकिंग अगले आदेश तक फौरन रोकने को कहा है। इसके अलावा 15 दिन के भीतर विमान परिचालन नहीं कर पाने पर जवाब देने को भी कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि गो फर्स्ट (GoFirst) से मिलने वाले जवाब के आधार पर ही उसे दिए गए विमान परिचालन प्रमाणपत्र (एओसी) को जारी रखने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GoldenTemple : स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर 30 घंटे में 2 विस्फोट, RAF ने निकाला फ्लैग मार्च