Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Go First एयरलाइन की 12 मई तक सभी उड़ानें रद्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें Go First Airline
, शनिवार, 6 मई 2023 (00:40 IST)
Go First airline crisis : आर्थिक संकट का सामना कर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First ) ने 12 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।कंपनी ने 15 मई तक टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है।टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को जल्द ही पूरा रुपया वापस किया जाएगा।

कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वाडिया समूह की विमानन कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका दायर की थी। न्यायाधिकरण ने गुरुवार को इस पर सुनवाई करते हुए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

विमानन कंपनी ने ट्विटर पर लिखा है, परिचालन संबंधी कारणों से 12 मई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बयान में कहा गया, टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को जल्द ही पूरा रुपया वापस किया जाएगा। विमानन कंपनी ने अपनी उड़ानें तीन मई से तीन दिन के लिए रद्द की थीं।

बाद में इस समय को बढ़ाकर नौ मई कर दिया गया और अब 12 मई तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। विमानन नियामक डीजीसीए ने गुरुवार को कहा कि विमानन कंपनी ने 15 मई तक टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है। डीजीसीए ने विमानन कंपनी को नियमानुसार यात्रियों का पैसा लौटाने का भी निर्देश दिया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WFI प्रमुख मामले में 7 महिला पहलवानों के बयान दर्ज