नई दिल्ली। सीबीआई ने धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की हिट-एंड-रन घटना में हुई मौत के मामले की जांच की कमान को संभाल लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। न्यायाधीश आनंद की मौत 28 जुलाई को सुबह टहलने के दौरान वाहन से टक्कर लगने से हुई थी।
उन्होंने बताया कि एजेंसी को मामले की जांच का झारखंड सरकार का अनुरोध केंद्र सरकार के माध्यम से प्राप्त हुआ। सूत्रों ने बताया कि तय प्रक्रिया के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में धनबाद पुलिस के समक्ष दर्ज प्राथमिकी अपने हाथ में ले ली है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गत शनिवार को धनबाद के न्यायाधीश 49 वर्षीय आनंद की वाहन के टक्कर से हुई मौत की जांच सीबीआई के हवाले करने का फैसला किया था।
घटना की सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि न्यायाधीश चौक के पास चौड़ी सड़क के किनारे टहल रहे हैं, तभी पीछे आ रहे ऑटो रिक्शा ने सड़क खाली होने के बावजूद उन्हें टक्कर मारी और वहां से फरार हो गया।(भाषा)