Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धनुष और ऐश्‍वर्या ही नहीं, इसके पहले साउथ के ये सितारे तोड़ चुके हैं अपनी शादियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें धनुष और ऐश्‍वर्या ही नहीं, इसके पहले साउथ के ये सितारे तोड़ चुके हैं अपनी शादियां
, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (17:16 IST)
कुछ ही महीनों पहले आमीर खान और गौरी के तलाक पर काफी बवाल मचा था। सोशल मीडि‍या में यह मुद्दा कई दिनों तक हॉट कैक था। अब एक्‍टर धनुष और ऐश्‍वर्या अपनी 18 साल पुरानी शादी तोड़ रहे हैं।

इस खबर के बाद सोशल मीडि‍या में इनके साथ ही दूसरे एक्‍टर्स के तलाक भी ट्रेंड कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी साउथ के कई सितारे अपनी शादी का अंत का चुके हैं।

धनुष दक्षिण भारतीय फिल्मों के बेहद चर्चित और लोकप्रि‍य अभिनेता हैं, उनके और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक की खबर के बाद यह ट्रेंड में है। अपनी शादी तोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।

ऐश्वर्या और धनुष की शादी 18 साल पुरानी है। ऐश्वर्या, सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं और धनुष साउथ के साथ ही हिंदी फिल्मों का एक बेहद चर्चित नाम हैं। हम आपको बता दें कि पहले भी कुछ मशहूर सितारे तलाक ले चुके हैं। आइए जानते हैं कौन कौन हैं वे एक्‍टर्स।

सामंथा-नागा चैतन्य
साल 2017 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने महज चार साल बाद अक्टूबर 2021 में सोशल मीडिया पर एक दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था। इन दोनों कलाकारों की शादी चार साल पूरे होने से चार दिन पहले ही टूट गई थी।

नागार्जुन-लक्ष्मी दुग्गुबती
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की शादी भी साल 1990 में टूट चुकी है। साल 1984 में नागार्जुन ने लक्ष्मी दग्गुबती से शादी की थी, जिनसे 1990 में उन्होंने तलाक ले लिया। बाद में नागार्जुन का अमाला से रिश्ता जुड़ा और 1992 में उन्होंने दूसरी शादी की।

सौंदर्या-अश्विन रामकुमार
ऐश्वर्या रजनीकांत की बहन सौंदर्या की शादी भी एक बार टूट चुकी है। हालांकि उन्होंने बाद में दूसरी शादी भी कर ली। रजनीकांत की दूसरी बेटी सौंदर्या ने अश्विन रामकुमार के साथ आपसी सहमति से 2016 में तलाक लिया था।

प्रभु देवा- रामलता
एक्टर प्रभु देवा ने 1995 में रामलता के साथ विवाह किया था, जबकि 2011 में वे पत्नी से अलग हो गए। बाद में प्रभु देवा नयनतारा को डेट कर रहे थे, हालांकि उनके साथ भी प्रभु का ब्रेकअप हो गया।

प्रकाश राज-ललिता कुमारी
साउथ एक्टर प्रकाश राज ने ललिता कुमारी से साल 1994 में शादी रचाई थी। 15 सालों तक चले इस रिश्ते का अंत साल 2009 में तलाक के साथ हुआ। प्रकाश राज ने बाद में दूसरी शादी भी कर ली। कोरियोग्राफर पोनी वर्मा उनकी दूसरी पत्नी हैं।

पवन कल्याण-रेनू
तीन साल की शादी में दो बच्चों के पिता बन चुके एक्टर पवन कल्याण ने रेनू को 2012 में तलाक दे दिया था। इससे पहले 1997 में उन्होंने नंदिनी से अरेंज मैरिज की थी, जिनसे उनका 2008 में तलाक हो गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10,000 से सस्ते बेस्ट स्मार्टफोन, देखिए List, Amazon और Flipkart की सेल्स में मिल रही है बंपर छूट