Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान क्या जय शाह ने तिरंगा फहराने से मना किया? वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान क्या जय शाह ने तिरंगा फहराने से मना किया? वायरल हुआ वीडियो
, सोमवार, 29 अगस्त 2022 (14:08 IST)
नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रध्वज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बेटे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच में भारत की रोमांचक जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया था। इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद बीसीसीआई के सचिव जय शाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वहां मौजूद एक व्यक्ति तिरंगा आगे बढ़ाता है, लेकिन जय शाह सिर हिलाकर उसे लेने से मना कर देते हैं। 
 
इस मैच में भारत ने अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। जय शाह के इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्‍वीट किया- 'मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो!' वहीं कांग्रेस के ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- 'तिरंगे से दूरी की आदत इनकी कई पीढ़ियों पुरानी है- जाएगी कैसे?'

आशीष यादव ने लिखा- यदि ये हरकत करने वाला भगत लोगों का मालिक नहीं होता तो अब तक भगत लोगों की गिद्ध मंडली ने तूफान मचा दिया होता इनके इस्तीफे के लिए। दुखद, जो हाथ तिरंगा नहीं थाम सकता, उस हाथ को BCCI थमा दिया गया है। 
 
मेहुल मारू ने लिखा- शाह के पुत्र जय शाह ने जानबूझकर तिरंगे के अपमान वाली जो हरकत की है। अगर गलती से, अनजाने में ये विपक्ष का कोई नेता कर देता तो अब तक देशद्रोही घोषित हो जाता और देश के कोने-कोने में FIR दर्ज हो जाती। मूर्ख बेरोजगार अंधभक्तों का वर्ग बुलडोज़र की मांग करने लगता। 
 
सारिका सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की हाथ में तिरंगा लिए एक पुरानी तस्वीर पोस्ट कर कहा- तिरंगे का सम्मान अमित शाह अपने बेटे को सिखाएं। 2004 में कराची की तस्वीरें जब टीम इंडिया की हौसला अफजाई करने राहुल और प्रियंका गांधी जी पहुंचे थे। उस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। तिरंगा हमारी शान है।
 
हालांकि कुछ लोगों ने जय शाह का बचाव भी किया। अनिल शाक्य ने लिखा- तिरंगा झंडा लेने और देने की बात ही नहीं है। अगर साफ-साफ देखोगे तो वह उससे झंडा लेकर के कुछ पूछ रहा है, जिसका उसने ना करके जवाब दिया है। झंडा देने के लिए तो उसने कहा ही नहीं है। क्लिप को ध्यान से देखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में भाजपा दिग्गजों की मेल-मुलाकातों और दिल्ली दौड़ ने बढ़ाया सियासी पारा