Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dimple Yadav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (22:14 IST)
Dimple Yadav targets the central government: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिम्पल यादव (Dimple Yadav) ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के दौरान देश के किसी मंत्री ने या सरकार के आधिकारिक 'सोशल मीडिया हैंडल' से संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की गई और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से देशवासियों को इसकी सूचना क्यों मिली?ALSO READ: रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर
 
सपा सांसद ने कहा कि कश्मीर में सब कुछ 'नॉर्मल' रहने का सरकार का दावा और राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर हालात सामान्य बताया जाना भी पहलगाम हमले का एक कारण था। उन्होंने कहा कि मैं (केंद्र) सरकार से पूछना चाहूंगी कि आपके या हमारे परिवार का कोई भी सदस्य कश्मीर घाटी में घूमने जाता तो क्या आप बिना सुरक्षा के उन्हें भेज देते? सपा सांसद ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कहने पर ही पर्यटक इस भरोसे और विश्वास के साथ कश्मीर जा रहे थे कि वे सुरक्षित हैं।ALSO READ: पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?
 
उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान जब हमारा पलड़ा भारी दिख रहा था तो संघर्षविराम की घोषणा की गई। यह किसने की? देश के किसी भी मंत्री ने या भारत (सरकार) के आधिकारिक हैंडल से क्यों नहीं किया गया? देशवासियों को अमेरिका के राष्ट्रपति (ट्रंप) से यह सूचना क्यों मिली? कहीं-न-कहीं भारत की विदेश नीति पूरी तरह से विफल हो गई।ALSO READ: मायावती ने की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा करने की मांग

सपा सांसद ने कहा कि देश-विदेश में 'विश्व गुरु' का जो माहौल बनाया जा रहा है, वह भी कहीं-न-कहीं पूरी तरह नाकाम हो गया है। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि सरकार को यह बताने में क्या दिक्कत है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कितने लड़ाकू विमान गिरे और ए क्यों गिरे?(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब